लखनऊ: राजधानीवासियों को प्रदूषण मुक्त सफर और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की सौगात मिली है. नगर विकास विभाग की तरफ से प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बस की सौगात दी गई है. आने वाले दिनों में इन बसों की संख्या बढ़कर 40 होगी.
राजधानी लखनऊ को मिली पहली प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बस. उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
लखनऊ में रूट नंबर 1 आलमबाग से लेकर विराज खंड गोमती नगर तक सफर करेगी. इसका किराया करीब ₹40 निर्धारित किया गया है. यात्रियों को इस बस में आरामदेह सफर फ्री मिलेगा पूरी तरह से वातानुकूलित और गियरफ्री बस में बेहतरीन सफर की सुविधा मिलेगी.
इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाने के बाद मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि 'राजधानी वासियों को प्रदूषण मुक्त सफर देने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है. इससे लोगों को प्रदूषण मुक्त सफर मिलेगा और भी बताया कि आने वाले दिनों में 40 और बसे लखनऊ को मिलेंगी इसके अलावा उत्तर प्रदेश को 580 बसें और भविष्य में संचालित किए जाने की योजना है'.