उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में मतदान कल, डीएम ने मतदान स्थल का लिया जायजा - निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा

मतदान ड्यूटी के लिए कांशीराम स्मृति उपवन से पोलिंग पार्टियां रविवार सुबह रवाना हुईं. मतदान स्थल पर17 हजार से अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. स्मृति उपवन में विधानसभावार पंडाल बनाए गए हैं, जहां ईवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान से जुड़े सभी जरूरी सामान मुहैया कराए जाएंगे.

डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मतदान स्थल का जायजा लिया

By

Published : May 5, 2019, 5:44 PM IST

लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज और लखनऊ लोकसभा सीट के लिए 6 मई को होने वाले मतदान को लेकर हर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. मतदान स्थल पर 17 हजार से ज्यादा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. वहीं रविवार को कांशीराम स्मृति उपवन से पोलिंग पार्टियां सुबह 6 बजे रवाना हुईं. मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

शनिवार शाम को निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ हुई बैठक में सभी ईआरओ और एईआरओ को निर्देश दिया कि ट्रकों में ईवीएम और वीवीपैट फ्लोर प्लान बनाकर ही रखवाई जाएं. 35 सौ से अधिक पोलिंग पार्टियां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान स्थल के लिए रवाना हुईं. साथ ही शहर में होने वाले मतदान को लेकर 9 सीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मतदान स्थल का जायजा लिया.

स्मृतिउपवन में किए गए भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही महिलाओं समेत सभी पार्टियों के लिए व्यवस्था की गई है. खाने-पीने के स्टॉलों का भी इंतजाम किया गया है. डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने स्मृति उपवन पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details