लखनऊः अलीगंज थाना अंतर्गत युवती से सरेआम छेड़खानी व मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस टीम ने धर दबोचा है. आरोप है कि अंकुर पांडेय व सौरभ कुमार नाम के युवकों ने कपूरथला चौराहे पर टैक्सी का इंतजार कर रही युवती के साथ मारपीट की. जिसके बाद युवती ने अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई करते हुये जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मामला बीती 1 मई का बताया जा रहा है. युवती का आरोप है कि वह कपूरथला चौराहे पर टैक्सी का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान अंकुर व सौरभ ने छेड़खानी व मारपीट की. बताया जा रहा है कि घायल युवती ने नजदीक के हॉस्पिटल में उपचार करवाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
युवती से छेड़खानी और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे - कपूरथला चौराहा
अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुये आरोपियों को जेल भेज दिया है.
अलीगंज थाना
ये भी पढ़ें : अब खून की एक-एक बूंद का होगा हिसाब, स्वास्थ्य विभाग ने बनाया ये प्लान
वहीं इस मामले में अलीगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद धारा 323, 354, 342, 506, के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप