लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में निवासी दो लड़कियों को लखनऊ पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद किया है. बरामद लड़कियों में एक की उम्र 14 वर्ष और दूसरी की 16 वर्ष है. सीओ गाजीपुर दीपक कुमार के अनुसार बरामद की गई दोनों लड़कियां अपने आप घर से चली गई थी, जिसके बाद मंगलवार को दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज करवाई थी.
12 टीमें की गई थीं गठित
घटना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने कार्यवाही की. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों को बरामद करने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन के तहत 12 टीमें गठित की गई थी, जो बच्चियों की तलाश कर रही थी. दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद करने के लिए सभी पीआरवी वाहन और सादे कपड़े में पुलिस की टीमों को लगाया गया था. कई टीमों को शादे कपड़े में परिजनों के साथ शहर के विभिन्न बस स्टेशन और सार्वजनिक जगह पर सर्च के लिए लगाया गया था.