उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नमाज़ियों का गुलाब के फूल से स्वागत, पुलिसवालों की पहल ने बनाया खुशनुमा माहौल - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

राजधानी में किसी तरह की कोई घटना न हो, इसके लिये 1600 जवानों को तैनात किया गया था. वहीं शुक्रवार को सिविल डिफेंस व पुलिस अधिकारियों ने मस्जिद में आने वाले नमाजियों को गुलाब का फूल देकर अमन चैन का संदेश दिया.

लोगों को बांटा गुलाब
लोगों को बांटा गुलाब

By

Published : Jun 17, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 4:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 3 व 10 जून को हुई हिंसा दोबारा न दोहराई जाये, इसके लिए शुक्रवार को राज्य भर में पुलिस व इंटेलिजेंस सतर्क थी. राजधानी में 1600 जवानों को तैनात भी किया गया था, लेकिन नमाज के बाद बांटे गये गुलाब के फूलों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को मस्जिद में आने वाले नमाजियों को गुलाब का फूल देकर अमन चैन का संदेश दिया है.

लखनऊ में 4 कंपनी पीएसी, 150 इंस्पेक्टर, 25 दारोगा, 4 सेक्टर यूनिट व 600 सिपाहियों समेत 1600 पुलिसकर्मियों को पुराने शहर में तैनात किया गया था. माहौल शांत रहा. वहीं शुक्रवार को टीले वाली मस्जिद समेत एक दर्जन मस्जिदों में सिविल डिफेंस व पुलिस अधिकारियों ने नमाज पढ़ने आये लोगों को गुलाब का फूल दिया है. लोगों ने बताया कि इस एक फूल ने बहुत बड़ा संदेश दिया है. वो चाहते हैं कि उनके शहर में हमेशा अमन चैन बना रहे.

जानकारी देते संवाददाता गगन दीप मिश्रा
एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि उन्होंने फोर्स की तैनाती के साथ-साथ शांति प्रिय लोगों के साथ बातचीत की. सभी मस्जिदों के बाहर गुलाब का फूल देने की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि लखनऊ मोहब्बत पसंद लोगों का शहर है. यहां पर शांति प्यार से ही कायम की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : अब स्कूलों में नहीं क्लबों में होंगी गांव की बेटियों की शादी, जानिए क्या है योजना?

बता दें कि गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी डीएस चौहान ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि सेक्टर योजना को लागू कर हर गली मोहल्लों में टुकड़ियों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए. साथ ही धर्मगुरुओं से बातचीत कर लोगों से शांति बनाए रखने के लिए भी कहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 17, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details