उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

रणजीत बच्चन हत्याकांड: घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लापरवाही बरत रही पुलिस - लखनऊ पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने लखनऊ में पुलिस व्यवस्थी की पोल खोल दी है. वहीं अब घटना के साक्ष्य जुटाने में पुलिस की लापरवाही सामने आई है.

etv bharat
घटनास्थल पर लगी पट्टी.

By

Published : Feb 2, 2020, 1:45 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रविवार सुबह अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड ने राजधानी में कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर दी है. वहीं अब राजधानी की पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में भी लापरवाही बरतती नजर आ रही है.

घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लापरवाही बरत रही पुलिस.

राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी इलाके ग्लोब पार्क के पास रणजीत बच्चन की हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने को लेकर लापरवाही की जा रही है. फॉरेंसिक जांच टीम की जांच से पहले पुलिस के रवैये को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर खून पड़े स्थान पर चूने के बजाय राख से घेरा बनाया है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

घटनास्थल पर पड़े खून को चारों तरफ से ढकने के बजाए ऐसे ही एक पट्टी से घेरा बनाया गया है. साथ ही घटनास्थल पर नजरी नक्शा भी नहीं बनाया गया. इससे यह साफ जाहिर होता है कि पुलिस घटना से साक्ष्य जुटाने में लापरवाही बरत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details