उन्नाव: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर गुरुवार को राजधानी लखनऊ में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हिंसक झड़प और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्नाव प्रशासन अलर्ट पर है. गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने जिले में पैदल मार्च करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
CAA विरोध: सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने किया पैदल मार्च, शांती व्यवस्था बनाए रखने की अपील - police foot marched due to security
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन तमाम जिलों में पैदल मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.
बुलंदशहर: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर गुरुवार को डीएम ने लोगों में फैल रही अफवाहों को दूर करने के लिए वीडियो मैसेज जारी किया है. वीडियो मैसेज में डीएम ने बुलंदशहर के लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. वीडियो में उन्होंने कहा है कि देश में रहने वाले लोगों को नागरिकता का सबूत देने का इस कानून में कोई प्रावधान नहीं है. डीएम ने लोगों से इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के नाम प्रशासन तक पहुंचाने की अपील भी की है.
एटा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर एसडीएम अलीगंज पीएल मौर्य ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं और मुस्लिम नेताओं को बुलाकर उनसे बात की गई. नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया गया और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई. बैठक में मुस्लिम नेता जुनैद मिया ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.