हल्द्वानी :मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांट में 34 वर्षीय युवक कुणाल बिष्ट की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 10 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि कुणाल बिष्ट अपराधी प्रवृत्ति का था. वो अक्सर धमकी देकर उनसे शराब पिलाने और मोबाइल रिचार्ज करने का दबाव डालता था.
कुणाल के रोज-रोड के शोषण से वह परेशान हो गए थे. कुणाल से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने उसकी हत्या करने की योजना बनाई. योजना के अनुसार आखिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए सब्बल को भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम गंगाधर और रामपाल हैं जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली और पीलीभीत के रहने वाले हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों लालडांट में किराए पर रहते हैं. मजदूरी और ऑटो चलाने का काम करते हैं. कुणाल बिष्ट अक्सर उनसे शराब पिलाने और मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दबाव डालता था. आरोपियों का कहना है कि कुणाल अपराधी प्रवृत्ति का था. अक्सर उनको धमकी देकर कहता था कि अगर उसको शराब नहीं पिलायी तो जान से मार देगा या यहां से मारपीट कर उत्तर प्रदेश वापस भेज देगा. इससे वह काफी परेशान हो चुके थे.