लखनऊ : विकास नगर थाना पुलिस ने कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित था. आरोपियों के खिलाफ विकासनगर थाने में वर्ष 2021 में ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 2 दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं.
पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर रामकेश शर्मा और अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी ट्रिनिटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड नाम से कंपनी चलाते थे. आरोपी लोगों को जाल में फंसाकर पैसे का प्रलोभन देते थे. आरोपी आरडी, एफडी, मासिक जमा योजना, दैनिक जमा योजना, सुकन्या जमा योजना अलग-अलग जिलों में कंपनी की शाखाएं खोलकर चला रहे थे. जिसके बाद आरोपी करोड़ों रुपए जमा कराकर फरार हो गए थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों आरोपी कंपनी को दिल्ली से संचालित कर रहे थे. आरोपियों ने कंपनी की शुरूआत 2015 में की थी. कंपनी की अन्य शाखाएं उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर संचालित की जा रही थीं. कंपनी द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज की दर से लोन भी स्वीकृत किया जाता था.
ये भी पढ़ें : लखनऊ में महिला सिपाही से छेड़खानी, खुद को डिप्टी पुलिस कमिश्नर बताने वाला आरोपी गिरफ्तार