लखनऊ: लोगों की खून पसीने की जमा पूंजी को एक साल में 10 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस देने का झांसा देकर फरार होने वाली ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ठगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में दर्जनों पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया था.
गोमती नगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, एमआरएस निधि लिमिटेड कम्पनी में मालिक धीरेंद्र कुमार सिंह अपने साथी राकेश उपाध्याय व अर्चना सिंह के साथ मिलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. यह ठग कंपनी में एक साल के लिए निवेश के बदले 10.75 प्रतिशत लाभ के साथ रुपये लौटाने का झांसा देते हैं. गिरफ्तार हुई अर्चना सिंह जो मूलरूप से हरदोई जिले की रहने वाली है, नौकरी पेशा लोगों को अपने झांसे में फंसाती थी. आरोप है कि उनसे लाखों रुपयों का निवेश करने के लिए कहती थी. जिस पर दर्जनों लोगों ने निवेश भी कर दिया था.
मोटा मुनाफे का झांसा देने वाले ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - investment of millions
राजधानी पुलिस ने लोगों को ठगने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. ठगों ने मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर दर्जनों लोगों को शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें : अब खून की एक-एक बूंद का होगा हिसाब, स्वास्थ्य विभाग ने बनाया ये प्लान
निवेश किया पैसा भी नहीं करते थे वापस :पुलिस के मुताबिक, एमआरएस निधि प्राइवेट लिमटेड में पैसा लगाने के बाद जब निवेशक एक साल बाद अपना ब्याज समेत मूलधन लेने जाते थे तो उन्हें डरा धमका कर वापस भेज दिया जाता था. यही नहीं आरोपी अर्चना सिंह निवेशकों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी देती थीं. थाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप