लखनऊ : राजधानी के मानक नगर थाना अंतर्गत 14 साल से फरार एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम राजू उर्फ समीर उर्फ हसीम बताया जा रहा है. राजू पर आरोप है कि 21 मई, 2008 को समर विहार कॉलोनी स्थित एक मकान में रह रही महिला और उसके बच्चों को लस्सी में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद से राजू फरार चल रहा था. गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने राजू उर्फ समीर को आरडीएसओ पुल के पास से गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राजू उर्फ समीर लखनऊ के नटखेड़ा का रहने वाला है. राजू काफी समय से नाम बदलकर रह रहा था. पुलिस के मुताबिक राजू हिस्ट्रीशीटर है. राजू एक दर्जन से अधिक थानों से वांछित है. हिस्ट्रीशीटर राजू पर लूटपाट, हत्या, डकैती, चोरी जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.