लखनऊ:राजधानी के दो बड़े मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शातिर आरोपी सफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की पुष्टि एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने की है. मूल रूप से सफीक दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है. उसके तार धर्मांतरण गिरोह से भी जुड़ा होना बताया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से खुफिया विभाग की टीमें और एटीएस की टीम भी आरोपी से पूछताछ कर रही हैं. इसके साथ ही आरोपी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए भी टीमें लगाई गई हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, जिससे उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
बड़े मंदिरों के साथ आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी
पुलिस को अभी हाल ही के दिनों में मंदिर के द्वारा एक शिकायती पत्र मिला था, जिसमें बताया गया था कि आरएसएस कार्यालय और अलीगंज के हनुमान मंदिर और हसनगंज के कालेश्वर मंदिर को 15 अगस्त के दिन बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके साथ ही 14 अगस्त तक लखनऊ में पकड़े गए मुजाहिदों को छोड़ने की धमकी दी थी. इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे की नींद उड़ गई थी. मंदिरों के साथ-साथ आरएसएस कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. इस धमकी भरे लेटर को त्रिवेणी नगर के एक पोस्ट ऑफिस से भेजा गया था. फिलहाल अभी आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अहम खुलासे भी हो सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके गिरोह में कौन-कौन शामिल है उनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें:मुजाहिदों को रिहा करो, नहीं तो हनुमान मंदिर उड़ा देंगे' लखनऊ में हाई अलर्ट
एटीएस की तीन टीमें अन्य जनपदों में दे रहीं दबिश
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह की मानें तो मंदिरों को धमकी भरा लेटर भेजने वाले आरोपी सफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद ही लखनऊ पुलिस ने राहत की सांस ली है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब तक पूछताछ में यह मालूम हुआ है कि वह भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनका ब्रेनवाश करता था.