लखनऊ : बीते मंगलवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित होटल जस्ट 9 इन (Hotel Just 9 Inn at Kaiserbagh) में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था. आठ दिनों तक चली पुलिस की छानबीन के बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने सुशील कुमार जायसवाल व राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ पर आरोपी सुशील कुमार जायसवाल ने बताया कि मृतका से उसकी 5 से 6 वर्ष पुरानी मित्रता थी. वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन पिछले एक साल से ज्यादा समय से मृतका की नितिन द्विवेदी नाम के युवक से मित्रता हो गयी थी. वह उससे शादी करना चाहती थी. आरोपी ने मृतका पर कई बार इस बात के लिये दबाव बनाया कि वह नितिन से मित्रता न रखे, लेकिन वह नहीं मान रही थी. पुलिस का कहना है की मृतका ने मई 2022 में मिश्रीपुर, बक्शी का तालाब में एक जमीन खरीदी थी. जिसके कागजात आरोपित के पास थे. मृतका बार-बार इसे आरोपी से मांग रही थी. मृतका के नितिन से शादी करने और जमीन हाथ से निकलने की बात से अभियुक्त सुशील बहुत परेशान था. जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया.