उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

धोखे और जमीन के लालच में प्रेमी ने की थी गर्लफ्रेंड की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - युवती का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद

बीते मंगलवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित होटल जस्ट 9 इन (Hotel Just 9 Inn at Kaiserbagh) में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था. आठ दिनों तक चली पुलिस की छानबीन के बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्या का खुलासा किया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 20, 2022, 5:13 PM IST

लखनऊ : बीते मंगलवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित होटल जस्ट 9 इन (Hotel Just 9 Inn at Kaiserbagh) में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था. आठ दिनों तक चली पुलिस की छानबीन के बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने सुशील कुमार जायसवाल व राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ पर आरोपी सुशील कुमार जायसवाल ने बताया कि मृतका से उसकी 5 से 6 वर्ष पुरानी मित्रता थी. वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन पिछले एक साल से ज्यादा समय से मृतका की नितिन द्विवेदी नाम के युवक से मित्रता हो गयी थी. वह उससे शादी करना चाहती थी. आरोपी ने मृतका पर कई बार इस बात के लिये दबाव बनाया कि वह नितिन से मित्रता न रखे, लेकिन वह नहीं मान रही थी. पुलिस का कहना है की मृतका ने मई 2022 में मिश्रीपुर, बक्शी का तालाब में एक जमीन खरीदी थी. जिसके कागजात आरोपित के पास थे. मृतका बार-बार इसे आरोपी से मांग रही थी. मृतका के नितिन से शादी करने और जमीन हाथ से निकलने की बात से अभियुक्त सुशील बहुत परेशान था. जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें : यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला: कपिल व धीरज वधावन के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर लिया संज्ञान

यह था मामला : लखनऊ के कैसरबाग स्थित होटल जस्ट 9 इन (Hotel Just 9 Inn at Kaiserbagh) में बीते मंगलवार को पुलिस ने कमरा नंबर 0924 में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया था. पुलिस ने युवती के शव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया था. बात दें कि 12 सितंबर को होटल जस्ट 9 इन को बुक करवाया गया था. मृतका और सुशील कुमार जायसवाल रुके हुए थे.

यह भी पढ़ें : टेक्नोलॉजी से लैस होंगे आरपीएफ के जवान, करोड़ों की लागत से सुधरेगा प्रशिक्षण संस्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details