उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

खाकी का रौब दिखाता था फर्जी दरोगा, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप, गिरफ्तार - पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

देवरिया का रहने वाला जमील अहमद फर्जी दरोगा (fake inspector) बन राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में रौब गांठता था. आरोप है कि लंबे समय से यह पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करते हुए खुद को पुलिस अधिकारी बताता था और लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था.

फर्जी दरोगा गिरफ्तार
फर्जी दरोगा गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2022, 2:38 PM IST

लखनऊ. राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस ने होमगार्ड विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी दरोगा (fake inspector) को गिरफ्तार किया है. दरोगा के पास से अवैध वर्दी व संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

देवरिया का रहने वाला जमील अहमद फर्जी दरोगा (fake inspector) बन राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में रौब गांठता था. आरोप है कि लंबे समय से यह पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करते हुए खुद को पुलिस अधिकारी बताता था और लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था. जमील अहमद के बारे में यह जानकारी मिली है कि उसने कई लोगों को होमगार्ड विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी है. पिछले दिनों जमील अहमद के बारे में पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जमील अहमद को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए जमील अहमद से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जमील के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : UP में पांच IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, सेल्वा कुमारी मेरठ की मंडलायुक्त बनीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details