लखनऊ:राजधानी की कृष्णा नगर कोतवाली की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लोगों को सीबीआई अधिकारी बनकर ठगता था. पुलिस के मुताबिक उसने अब तक 20 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी की पहचान अशोक श्रीवास्तव के रूप में हुई है.
फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार. लखनऊ में कृष्णानगर कोतवाली पुलिस की सतर्कता के चलते एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी ने अभी तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसने कृष्णानगर, सरोजनी नगर में सीबीआई अधिकारी बन कर कई लोगों को ठगा है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फीनिक्स मॉल के पास एक युवक कभी अपने आप को सीबीआई और आईबी का अधिकारी बता कर लोगों के साथ ठगी कर रहा है, जिसके बाद पुलिस बिना समय गवाए वहां पहुंच गई और फीनिक्स मॉल के पास पहचान होने पर आरोपी अशोक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी अशोक श्रीवास्तव को थाने लाई है. पुलिस ने बताया कि युवक पहले पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो तब उसने अपना गुनाह कबूल लिया. गिरफ्तार अशोक श्रीवास्तव के पास से पुलिस ने सीबीआई और आईबी के फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं. साथ ही उसके पास से कई विभागों की मुहर भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस के आरोपी को जेल भेज दिया है.