लखनऊ: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय करिअर के अवसरों और व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए देशभर में प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन के तहत आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता यानी अप्रेंटिसशिप मेला (Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela) आयोजित कर रहा है. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले में अब तक 1,88,410 आवेदकों ने प्रशिक्षुता मेले में भाग लिया है और 67,035 अप्रेंटिसशिप ऑफर की जा चुकी हैं.
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास पांचवीं-12वीं कक्षा पास प्रमाण-पत्र, कौशल प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, आईटीआई डिप्लोमा या स्नातक डिग्री होनी चाहिए. मेले के दौरान उम्मीदवार संबंधित कंपनियों द्वारा ऑफर की जा रहे 500 से अधिक ट्रेडों जैसे वेल्डिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, हाउसकीपिंग, ब्यूटीशियन, मैकेनिक वर्क आदि में से पसंद और योग्यता के आधार पर किसी एक को चुन सकेंगे.
ये भी पढे़- उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन करना उचित होगा : सीएम योगी