लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी तैयारियों को धरातल तक पहुंचाने को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. देश की सत्ता में काबिज होने का रास्ता कहे जाने वाले प्रदेश की ओर पीएम मोदी पूरी तरह से केंद्रित हो गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के कार्यक्रमों की योजना भी बनाई जा चुकी है, जिसका पूरा फायदा चुनाव परिणामों में देखने को मिलेगा.
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी मंथन को तैयार पीएम मोदी, रैलियों को करेंगे संबोधित - यूपी न्यूज
बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि जब से उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद ने गठबंधन बनाया है तबसे बीजेपी की चुनौतियां बढ़ गई हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने देने है. इसके चलते जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार उत्तर प्रदेश की तरफ फोकस कर रहे हैं, वहीं पीएम मोदी भी चुनाव से पहले पूरी तरह से यूपी की ओर केंद्रित हो गए हैं.
बीजेपी नेतृत्व ने अपनी चुनावी तैयारियों का फोकस उत्तर प्रदेश की ओर कर दिया है. उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों के कार्यक्रम की योजना बन चुकी है. आने वाले दिनों में पीएम मोदी की 11 फरवरी को मथुरा, 17 फरवरी को झांसी, तो 19 फरवरी को वाराणसी में कार्यक्रम होना है. इसी बीच में 24 फरवरी को किसान अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करने वाले हैं.
इन कार्यक्रमों के माध्यम से बीजेपी अपना चुनावी एजेंडा सेट करती हुई नजर आ रही है. वहीं आगामी चुनाव के लिहाज से तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा. जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा. इसके अलावा पीएम मोदी इन कार्यक्रमों में नए तेवर में नजर आएंगे.