लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करना था. अचानक ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. अधिकारी भी इस बारे में नहीं जानते हैं कि कार्यक्रम क्यों रद्द किया गया. ये नये मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर जिलों में बनाए गए हैं. प्रतापगढ़ जिले में 234 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है. इनमें एमबीबीएस की 100-100 सीटें होंगी. मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की मान्यता के लिए कॉलेज के प्राचार्यों ने नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) को आवेदन भेजा है. इसकी शीघ्र मंजूरी मिल जाएगी. प्रदेश में शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेज में प्राचार्यों की नियुक्ति हो गई है.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में राजकीय मेडिकल कॉलेज (Pratapgarh Medical College) का शुक्रवार को लोकार्पण होगा. 234 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का 90 प्रतिशत कार्य (Pratapgarh Medical College Construction) पूरा हो गया है. 10 प्रतिशत बचे हुए कार्य को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. कार्यदायी संस्था मेडिकल कॉलेज के भवनों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. बता दें कि प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज (Pratapgarh Medical College) प्रोजेक्ट दो हिस्से में है.