उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी के 9 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण का कार्यक्रम टला - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के 9 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण का कार्यक्रम टल गया है. पीएम नरेंद्र मोदी को यूपी के नौ नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करना था. कार्यक्रम की अगली तारीख अभी तय नहीं की गयी है.

pm modi
pm modi

By

Published : Jul 9, 2021, 8:56 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 11:19 AM IST

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करना था. अचानक ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. अधिकारी भी इस बारे में नहीं जानते हैं कि कार्यक्रम क्यों रद्द किया गया. ये नये मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर जिलों में बनाए गए हैं. प्रतापगढ़ जिले में 234 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है. इनमें एमबीबीएस की 100-100 सीटें होंगी. मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की मान्यता के लिए कॉलेज के प्राचार्यों ने नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) को आवेदन भेजा है. इसकी शीघ्र मंजूरी मिल जाएगी. प्रदेश में शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेज में प्राचार्यों की नियुक्ति हो गई है.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में राजकीय मेडिकल कॉलेज (Pratapgarh Medical College) का शुक्रवार को लोकार्पण होगा. 234 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का 90 प्रतिशत कार्य (Pratapgarh Medical College Construction) पूरा हो गया है. 10 प्रतिशत बचे हुए कार्य को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. कार्यदायी संस्था मेडिकल कॉलेज के भवनों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. बता दें कि प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज (Pratapgarh Medical College) प्रोजेक्ट दो हिस्से में है.

ये भी पढ़ें- RSS प्रान्त प्रचारकों की बैठक आज से, पांच राज्यों के चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

पहला हिस्सा कॉलेज वाला है, जो पूरे केशवराय गायघाट में बन रहा है. यहां 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होगी. दूसरे हिस्से में जिला पुरुष व महिला अस्पताल को अपग्रेड किया गया है. इसमें 500 बेड के वार्ड बने हैं. केशवराय पुर में बने मेडिकल कॉलेज के भवनों में प्रशासनिक कक्ष, लाइब्रेरी, एकेडमिक, कैफेटेरिया, लेक्चर हॉल, आडिटोरियम, 300 छात्र-छात्रों के लिए हॉस्टल, नर्सेज हॉस्टल, डॉक्टरों के रहने के लिए आवास (टाइप टू के 12, टाइप थ्री के 20, टाइप फोर के 20, टाइप फाइप के 8 आवास) बनाने का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है.

कुल मिलाकर मेडिकल कॉलेज (Pratapgarh Medical College) का 90 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो चुका है, जो 10 प्रतिशत कार्य रह गया है, उसमें फर्नीचर व इलेक्ट्रिसिटी (खिड़की, दरवाजा, पंखा, बेंच) का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. कार्यदायी संस्था का कहना है कि जल्द ही इसे भी पूरा कर लिया जाएगा. कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन मिश्रा ने बताया कि शेष बचे कार्यों को पूर्ण करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है.

Last Updated : Jul 9, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details