लखनऊ: कैसरबाग के बंगाली टोला निवासी सुशीला त्रिपाठी (82) को उनके घर में पल रहे पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने मंगलवार सुबह नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. परिजनों ने उनको इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. अस्पतालकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार देर शाम को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
कैसरबाग के बंगाली टोला में सुशीला त्रिपाठी परिवार के साथ रहती हैं. परिवार में उनके अलावा बेटा व कई अन्य लोग हैं. एक नौकरानी भी घर में ही रहती है. बेटा अमित त्रिपाठी अलीगंज स्थित एक जिम में ट्रेनर है. घर में दो पालतू कुत्ते हैं. एक लैब्राडोर है तो दूसरा खूंखार पिटबुल प्रजाति का है. मंगलवार सुबह बेटा अमित जिम चला गया. वहीं सुशीला कुत्तों को छत पर टहला रही थी. इसी बीच अचानक से उनके पालतू कुत्ते उन पर हमलावर हो गए.
कुत्ते ने काटना शुरू कर दिया. बुजुर्ग सुशीला अपनी जान बचाने के लिए चीख रही थी. इधर-उधर भाग रहीं थी. लेकिन कुत्ते के चंगुल से वह बच नहीं सकी. कुत्ते ने उनके शरीर पर कई जगह वार किया. कुत्ते ने पेट, सिर, चेहरा, पैर और हाथ में कई जगह अपने जबड़े से नोंच लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.