उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव : धरोहरों की सुंदर तस्वीरें खींचकर जीत सकते हैं पुरस्कार, 15 अगस्त तक है मौका

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के पुरातत्व और संस्कृति विभाग की ओर से फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक महत्व के धरोहरों की बेहतरीन तस्वीरें खींचने वालों के लिए योगी सरकार की ओर से पुरस्कार की भी घोषणा की गई है.

धरोहरों की सुंदर तस्वीर
धरोहरों की सुंदर तस्वीर

By

Published : Aug 6, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 5:46 PM IST

लखनऊ : अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी के जानकार हैं और पुरातत्व स्थलों और धरोहरों की तस्वीरें खींचने के शौकीन हैं, तो यह अच्छी खबर आपके लिए है. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के पुरातत्व और संस्कृति विभाग की ओर से फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक महत्व के धरोहरों की बेहतरीन तस्वीरें खींचने वालों के लिए योगी सरकार की ओर से पुरस्कार की भी घोषणा की गई है. अंतिम तिथि 15 अगस्त है.


राज्य पुरातत्व विभाग के निदेशक की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है. बताया गया है कि यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग की ओर से संरक्षित धरोहरों के फोटोग्राफ्स ही मान्य होंगे. एक स्मारक के चार एंगल से फोटोग्राफ्स लेने होंगे. साथ ही फोटोग्राफ्स का रिजोल्यूशन 600 डीपीआई से कम का न हो. इसके अलावा फोटोग्राफ्स पर किसी प्रकार का वाटरमार्क और नाम नहीं लिखा होना चाहिए. सभी चयनित फोटोग्राफ्स पर विभाग का कॉपीराइट रहेगा.

धरोहरों की सुंदर तस्वीर




सबसे अच्छी तस्वीरें खींचकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को योगी सरकार की ओर से क्रमश: 10 हजार, 7 हजार और 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा 2-2 हजार रुपये के 2 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे. अन्य प्रतिभागियों को भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है. किसी भी स्थान पर न आने वाले प्रतिभागियों को सरकार की ओर से सहभागिता प्रमाण-पत्र दिया जाएगा.

धरोहरों की सुंदर तस्वीर


यह भी पढ़ें : अब चलते फिरते घरों में पर्यटक ले सकेंगे छुट्टियों का मजा, यूपी सरकार देगी ये सुविधा
इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता के बारे में 9648128227 नंबर पर वाट्सएप करके अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है. प्रतियोगिता के लिए फोटोग्राफ्स uparchaeologicalactivities@gmail.com की मेल पर 15 अगस्त से पहले भेजना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 6, 2022, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details