लखनऊ : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस (Birthday of Prime Minister Narendra Modi) के मौके पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में छायाचित्र प्रदर्शनी (Photo Exhibition) आयोजित की गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने उद्घाटन समारोह में कहा कि पिछले 8 साल में उत्तर प्रदेश के विकास में सबसे बड़ा योगदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. जिससे भारत विकास के पथ पर चल पड़ा है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र विधायक आशुतोष टंडन विधायक डॉक्टर नीरज बोरा मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन मना रहा है. प्रधानमंत्री के आठ साल में यूपी का विकास हुआ है. विकास यात्रा का शुभारम्भ काशी से हुआ है. इस देश का विकास महापुरुषों के सपनों को सच कर रहा है. शासन की योजनाओं में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए काम हुआ है.