लखनऊः पीजीआई थाना पुलिस ने सोमवार को नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. यह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. युवक पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस आरोपी को दोबारा जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
लखनऊः पीजीआई पुलिस ने एक साल से फरार गैंगस्टर को किया गिरफ्तार - पीजीआई पुलिस
लखनऊ की पीजीआई थाना पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. युवक गैंगस्टर एक्ट में एक साल से वांछित चल रहा था. पुलिस के अनुसार यह पहले भी जेल जा चुका है.
पुलिस कमिश्नर के निर्देशों के तहत जिले में ऑपरेशन क्लीन जारी है. पुलिस लगातार अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया.
केके मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप कुमार, हरदास थाना जिला लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. गैंग का लीडर पवन कुमार पुत्र पतिराम थाना शादियाबाद जिला गाजीपुर का है. इसका एक संगठित गिरोह है जो मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्त मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. यह एक साल से फरार चल रहा था.