उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

देश में सबसे सस्ता यूपी में पेट्रोल-डीजल, यहां सबसे कम है वैट कर की राशि - up is cheapest in country

राज्य सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के जनहित के प्रति सरोकारों के कारण देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल उत्तर प्रदेश में है. करीब एक माह पूर्व अधिकारियों की ओर से दिए गए प्रस्ताव को सीएम योगी ने खारिज कर दिया था.

etv bharat
देश में सबसे सस्ता यूपी में पेट्रोल-डीजल

By

Published : May 23, 2022, 10:28 PM IST

Updated : May 23, 2022, 10:46 PM IST

लखनऊ: राज्य सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के जनहित के प्रति सरोकारों के कारण देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल उत्तर प्रदेश में है. पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर बढ़ाने के लिए करीब एक माह पूर्व अधिकारियों की ओर से दिए गए प्रस्ताव को सीएम योगी ने खारिज कर दिया था. साथ ही कहा था कि जनहित में यह ठीक नहीं है.

शासन के अफसरों का कहना है कि सीएम योगी ने पिछले साल दीपावली से पूर्व पेट्रोल और डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर दरें घटाई थीं. आज भी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कर की राशि देश में सबसे कम है, जबकि उत्तर प्रदेश की अपेक्षा दूसरे राज्यों में वैट की दरें करीब दोगुनी हैं. इसके बावजूद उन राज्यों में सरकारों की ओर से वैट की दरों में कटौती नहीं की जा रही है, जबकि केंद्र सरकार ने हाल ही में सेंट्रल एक्साइज में कटौती की है.

इसे भी पढ़ेंःयूपी विधानसभा सत्र से पहले सपा विधायकों का प्रदर्शन, महंगाई पर सरकार को घेरा

भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हैं. उत्तर प्रदेश में नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है और लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि विपक्षी पार्टियों की सरकारों में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये और डीजल के दाम 92.76 रुपे प्रति लीटर है.

यूपी में दूसरे राज्यों से कम हैं पेट्रोल की कीमतें

विपक्षी दलों के शासित राज्यों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल बिक रहा है. आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 112 रुपये, महाराष्ट्र में 112 रुपये, तेलंगाना में 110 रुपये, राजस्थान में 109 रुपये में बिक रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में 96 रुपये, उत्तराखंड में 95 रुपये, गुजरात में 96 रुपये और हरियाणा में 97 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बिक रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

- विभिन्न राज्यों में डीजल पर वैट कर राशि

राज्य वैट
यूपी 13.79
राजस्थान 17.79
महाराष्ट्र 22.26
पश्चिम बंगाल 16.53
झारखंड 18.81
छत्तीसगढ़ 19.62
दिल्ली 14.09

विभिन्न राज्यों में पेट्रोल पर वैट कर राशि

राज्य वैट
यूपी 16.49
राजस्थान 29.10
महाराष्ट्र 32.16
पश्चिम बंगाल 25.74
झारखंड 19.78
छत्तीसगढ़ 22.49
दिल्ली 17.13
Last Updated : May 23, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details