लखनऊ: राज्य सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के जनहित के प्रति सरोकारों के कारण देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल उत्तर प्रदेश में है. पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर बढ़ाने के लिए करीब एक माह पूर्व अधिकारियों की ओर से दिए गए प्रस्ताव को सीएम योगी ने खारिज कर दिया था. साथ ही कहा था कि जनहित में यह ठीक नहीं है.
शासन के अफसरों का कहना है कि सीएम योगी ने पिछले साल दीपावली से पूर्व पेट्रोल और डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर दरें घटाई थीं. आज भी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट कर की राशि देश में सबसे कम है, जबकि उत्तर प्रदेश की अपेक्षा दूसरे राज्यों में वैट की दरें करीब दोगुनी हैं. इसके बावजूद उन राज्यों में सरकारों की ओर से वैट की दरों में कटौती नहीं की जा रही है, जबकि केंद्र सरकार ने हाल ही में सेंट्रल एक्साइज में कटौती की है.
इसे भी पढ़ेंःयूपी विधानसभा सत्र से पहले सपा विधायकों का प्रदर्शन, महंगाई पर सरकार को घेरा
भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हैं. उत्तर प्रदेश में नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है और लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि विपक्षी पार्टियों की सरकारों में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये और डीजल के दाम 92.76 रुपे प्रति लीटर है.