लखनऊ: राजधानी के खदरा में पिन्नी खाने के बाद 35 से अधिक महिलाएं और बच्चे बीमार पड़ गए. महिलाओं और बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई. देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई. करीब 15 से ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में मरीजों को बलरामपुर समेत दूसरे निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
खदरा रामलीला मैदान के निवासी नन्हा लाल के घर में पिन्नी (अलसी का लड्डू) की पूजा थी. घर के आस-पास की महिलाओं को पूजा में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. करीब दो बजे पूजा शुरू हुई. पूजा में चावल और खोया से तैयार प्रसाद वितरित किया गया. कुछ प्रसाद महिलाओं ने पूजा स्थल पर खाया. बाकी प्रसाद महिलाएं अपने घर ले आईं. जिसे परिवार के अन्य सदस्यों को बांटा. दोपहर का समय होने के कारण ज्यादातर घरों में बच्चे और महिलाएं ही थीं. प्रसाद खाने के बाद अचानक महिलाओं और बच्चों के पेट में दर्द शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें : दरवाजे पर बारात पहुंचते ही आ धमकी पुलिस, रुकवा दी शादी, ये थी वजह