लखनऊ: कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है. जिससे करोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके, लेकिन कुछ लोग अभी भी बिना किसी वजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए उनकी गाड़ी की चाभी ले ली और उन्हें चौराहों पर ही रोक दिया गया.
लखनऊ: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने दी सजा - lockdown violation in locknow
प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ में कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी गाड़ी की चाभी ले ली और उन्हें चौराहों पर ही रोक दिया.
राजधानी के व्यस्ततम चौराहे के रूप में मशहूर अवध चौराहे पर आज कईयों की गाड़ियों की चाभी पुलिस ने ले ली. इनमें से कुछ लोग बाहर निकलने के तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आए. वहीं दवाई का पर्चा या अन्य किसी आवश्यक दस्तावेज सहित सेवा में लगे व्यक्ति को प्रूफ दिखाने पर ही पुलिस उन्हें छोड़ रही है.
पुलिस कर्मियों ने बताया इन लोगों को 1 घंटे यहां पर बिठाए रखा जाएगा. जिससे दोबारा यह लोग बाहर ना निकलें. दरअसल, लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस जी जान से जुटी हुई है. बिना वजह घूम रहे लोगों को सजा भी दी जा रही है. कुछ लोगों को चालान काटा जा रहा है गाड़ियों को सीज भी किया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों को सड़क पर एक-दो घंटे खड़े रहने की भी सजा दी जा रही है.