लखनऊ: अदब की सरजमीं लखनऊ में मंगलवार को सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश की गयी. यहां सभी धर्मों के लोगों और धर्मगुरुओं ने एक साथ रोज़ा इफ्तार किया. इस इफ्तार के जरिए लोगों को आपसी भाईचारे और मिलकर रहने का संदेश दिया गया. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के इफ्तार प्रोग्राम में मौलाना, पादरी, स्वामी और विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए.
पूर्व कस्टम अधिकारी और भाजपा नेता निगत खान ने कहा कि इस रोज़ा इफ्तार प्रोग्राम से आपसी भाईचारे बढ़ेगा. इसका मकसद समाज में फैले वैमनस्य को दूर करना और सभी धर्मों के लोगों को एक जुट रखना है. यहां सभी धर्मगुरुओं और आम लोगों ने एक साथ बैठकर खाना खाया. सभी ने देश में धर्म के नाम पर फैल रही नफरत को खत्म करने की कोशिश की.