उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: जलभराव से नाराज लोगों ने NH-25 पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन - people jammed national highway 25

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने NH-25 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. स्थानीयों का कहना है समस्या से नगर निगम अधिकारी और पार्षद को अवगत कराने के बाद भी अब तक समाधान नहीं किया गया है.

नेशनल हाईवे 25.
जलभराव से नाराज लोगों ने नेशनल हाईवे 25 किया जाम.

By

Published : Dec 8, 2019, 5:10 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर स्थित बदाली खेड़ा कॉलोनी में जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों राष्ट्रीय राजमार्ग-25 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

जलभराव से नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर जताया विरोध

  • राजधानी के सरोजनी नगर स्थित बदाली खेड़ा कॉलोनी में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हैच
  • जलनिकासी की व्यवस्था न होने से कॉलोनी का सारा पानी मुख्य मार्ग पर भरा रहता है.
  • जलभराव की समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों ने नगर निगम के अधिकारी, ठेकेदार और पार्षद से कई बार शिकायत की.
  • शिकायत के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो सका है.
  • गुस्साए लोगों ने NH-25 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
  • हाईवे पर प्रदर्शन करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
  • थोड़ी देर बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
  • स्थानीयों का कहना है यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं, तो हम दोबारा ऐसा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म मामलाः ETV भारत से वकील ने बयां की पीड़िता की दर्द भरी संघर्ष की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details