लखनऊ: देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं बढ़ती दिक्कतों के चलते लोग दिल्ली, हरियाणा और प्रदेशों से लोग अपने घरों को पलायन कर रहे हैं. साधन न मिलने से लोग पैदल और साइकिल से अपने परिवार के पास जाने को मजबूर हैं.
जानकारी देते पैदल यात्री. ईटीवी भारत की टीम ने पारा क्षेत्र के डॉक्टर खेड़ा तिकुनिया मोड़ पर कुछ लोगों को पेड़ के नीचे आराम करते देखा. जब इनसे बात की तो पता चला कि यह 13 लोग अलीगढ़ से पैदल चलकर लखनऊ आए हैं और अभी बक्सर (बिहार) जाना है. करीब 400 किलोमीटर तक चना खाकर लखनऊ पहुंचे हैं, पैरों में छाले पड़ गए हैं. वहीं करीब 11 लोग साइकिल से हरियाणा से आए हैं और उनको भी बिहार जाना है.
एक यात्री ने बातचीत के दौरान बताया कि वह लोग अलीगढ़ से आ रहे हैं. हम लोगों ने कई दिनों से खाना नहीं खाया है और हमें किसी तरह की कोई भी मदद नहीं मिल रही है. चने खाकर बक्सर तक जाना है और हमने अपने घर पर किसी को कुछ नहीं बताया है.
इसे भी पढ़ें -मास्क की घुटन को दूर करेगा यह डीकन्जेस्टेंट इनहेलर, जानिए कैसे!
वहीं दूसरे यात्री ने बताया कि हरियाणा से आ रहे हैं और छह रोज पहले चले थे. हरियाणा से हम लोग साइकिल से आए हैं. हम लोग हरियाणा में सिलाई का काम करते हैं. मालिक लोगों ने किस तरीके की कोई सुविधा नहीं दी न खाने के लिए कुछ दिया और न रहने की की कोई व्यवस्था की. हम लोग कुल 11 लोग हैं, जिन्हें अभी बिहार जाना है.