उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेशवासियों ने कोविड-19 केयर फंड में दान किए 100 करोड़ रुपए

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेशवासी लगातार दान दे रहे हैं. इस संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कोविड-19 केयर फंड में अब तक 100 करोड़ रुपए दान दिए जा चुके हैं. इसके लिए यूपी के राहत आयुक्त संजय गोयल ने लोगों का आभार भी जताया है.

etv bharat
एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र.

By

Published : Apr 18, 2020, 1:16 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोविड-19 केयर फंड राहत आयुक्त कार्यालय में बनाया गया है. प्रदेशवासी दिल खोलकर लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं और मदद के लिए कोविड-19 केयर फंड में अपनी इच्छानुसार दान दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लोगों के द्वारा दी गई धनराशि से फंड में 100 करोड़ रुपए जमा हुए हैं, जिससे लोगों की मदद की जा सकेगी.

राहत आयुक्त से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने लोगों का आभार भी जताया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमने कोविड-19 केयर फंड का निर्माण किया है, इसमें आज तक 100 करोड़ से अधिक की धनराशि एकत्रित हो चुकी है. मैं इस फंड में सहयोग के रूप में पैसा दान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हृदय से आभार जता रहा हूं.

मेडिकल डिपार्टमेंट को दी गई धनराशि
राहत आयुक्त में बातचीत में बताया कि कोविड-19 केयर फंड के लिए समिति बनाई गई है. इस समिति के प्रस्ताव आ रहे हैं, जिसमें यह बताया गया है कि इस धनराशि का सदुपयोग इस महामारी के समय खर्च करना है. इसी क्रम में 28 करोड़ रुपए की धनराशि हमने संस्तुति की है क्योंकि मेडिकल डिपार्टमेंट को अभी तत्काल इसकी जरूरत थी.

इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना :संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14 हजार के पार, मृतकों की संख्या 480 तक पहुंची

ऐसे में समझा जा सकता है कि कोरोना संकटकाल में उत्तर प्रदेश के लोगों के पास भोजन, राशन के संकट और अन्य तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं ऐसे भी तमाम लोग और संस्थाएं हैं, जिन्होंने दिल खोलकर सरकार की मदद के लिए बड़ी मात्रा में धनराशि और योगदान करते हुए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा किए हैं. इसके साथ ही इस संकट से निपटने के लिए अब भी लोग लगातार दान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details