लखनऊ : शहर के कई क्षेत्रों में उफनाते सीवर, गंदगी और गंदे पानी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग बीमार हो रहे हैं. इन्हीं कारणों की वजह है कि लोग संक्रमण से परेशान हैं. नादान महल रोड की चूड़ी वाली गली, कंघी वाली गली, अस्तबल यहियागंज, नक्खास चौराहा, बिल्लौच पुरा आदि जगहों पर लोग पेट दर्द व बुखार से जूझ रहे हैं.
इलाकों में रह रहे लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से सीवर की गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है. रोजाना लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों के यहां शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नही होती. लोगों का कहना है कि इन क्षेत्रों में सीवर चैम्बर ओवरफ्लो है. लम्बे समय से इनकी सफाई नहीं हुई है. सफाई न होने के कारण इन चैम्बरों की गंदगी सड़कों पर फैली रहती है. गंदगी से इलाके में दुर्गंध बनी है. मच्छर और दूसरे कीटाणु बीमारियां फैला रहे हैं. लोग बीमार हो रहे हैं. इन इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि समस्याओं के बारे में रोजाना नगर निगम के अधिकारियों से शिकायतों के बावजूद समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है.
भले ही लखनऊ नगर निगम के आला अधिकारी जन समस्याओं को दूर करने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हों पर गली-मोहल्लों के हालात आज भी बदत्तर हैं. सीवर से बहती गंदगी, चोक नाला-नालियां, कूड़े का समय से ऊठान न होना, ऐसी तमाम समस्याओं से लोग आज भी जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अवनीश अवस्थी को नहीं मिला सेवा विस्तार, अपर मुख्य सचिव गृह का कार्यभार