उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

500 करोड़ रुपये की लागत से खोला जायेगा पीडियाट्रिक एडवांस सेंटर, जानिये क्या मिलेगी सुविधा

एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने कहा कि पीडियाट्रिक एडवांस सेंटर को विश्वस्तरीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कोशिश है कि विकसित देशों जैसी उपचार की सुविधा प्रदेश के बच्चों को भी मिले सके.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 6, 2022, 5:08 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में युवाओं के कौशल को निखारने के लिए चिकित्‍सा क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण बदलाव हुए हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडियाट्रिक एडवांस सेंटर शुरू करने की बात कही थी. जिसमें बच्चों का जन्मजात सहित अन्य बीमारियों के उपचार तो हो सके. इसके साथ ही उन पर अध्ययन किया जा सके. उन्‍होंने कहा था कि ये सेंटर ऐसे होने चाहिए, जो देश-दुनिया के लिए मॉडल बने. प्रदेश में बच्चों के उपचार के लिये जल्द ही एसजीपीजीआई में पीडियाट्रिक एडवांस सेंटर खोला जाएगा. इसका निर्माण करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

कार्ययोजना तैयार करने की जिम्मेदारी एसजीपीजीआई को दी गई है. टीम ने विभिन्न देशों में चल रहे ऐसे सेंटरों की सुविधाओं का अध्ययन कर कार्ययोजना तैयार की. सेंटर में संबंधित सुपर स्पेशियलिटी विभाग की पढ़ाई शुरू हो सकेगी. डिग्री व डिप्लोमा कोर्स शुरू होने से संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञों की संख्‍या बढ़ेगी. एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने कहा कि पीडियाट्रिक एडवांस सेंटर को विश्वस्तरीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कोशिश है कि विकसित देशों जैसी उपचार की सुविधा प्रदेश के बच्चों को भी मिले सके. परियोजना तैयार है. अगले माह शिलान्यास की तैयारी है. इसे दिसंबर तक तैयार करने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें : लखनऊ: लापरवाह 50 वर्ष पार कर्मचारी हटाए जाएंगे, चीफ सेक्रेटरी ने दिया कम्पलसरी VRS का आदेश

48 विशेषज्ञ होंगे तैयार :नेशनल मेडिकल काउंसिल ने 24 विभागों में डीएम व एमएसी की दो-दो सीटों में मान्यता होने से हर साल बच्चों के उपचार के लिए 48 विशेषज्ञ तैयार होंगे. इससे इन विधाओं से जुड़ी क्लीनिक भविष्य में मेडिकल कॉलेजों में भी शुरू हो सकेगी. प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में 12 से 18 साल की उम्र वाले किशोर-किशोरियों से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए केंद्र बनेगा. उम्र बढ़ने के साथ किशोरों में होने वाले विभिन्न हॉर्मोनल बदलाव की समस्या का निस्तारण किया जाएगा. किशोरों के स्ट्रेस मैनेजमेंट, साइको सेक्सुअल डिसऑर्डर, साइकियाट्री एंड बिहेवियर एक्शन एक्शन साइकियाट्री और किशोरियों के लिए गाइनी-साइकियाट्री क्लीनिक जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details