उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: डायग्नोस्कैन में मरीजों को पैथोलॉजी जांच की मिलेगी हर सुविधा

राजधानी में डायग्नोस्कैन नामक एक नए डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस डायग्नोस्टिक सेंटर में पैथोलॉजी समेत कई ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जिन से जांच कराने आए मरीजों को आराम मिल सकेगा. यह डायग्नोस्टिक सेंटर इंदिरा नगर में शुरू किया गया है.

लखनऊ के इंदिरा नगर में डायग्नोस्कैन डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ

By

Published : Apr 21, 2019, 5:56 PM IST

लखनऊ:शहर के इंदिरा नगर में रविवार को डायग्नोस्कैन डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू किया गया. चरक अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. रतन कुमार सिंह ने इस डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया गया.

लखनऊ के इंदिरा नगर में डायग्नोस्कैन डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ

डायग्नोस्कैन डायग्नोस्टिक में मिलेंगी यह सुविधाएं

  • जनपद में शुरू हुआ डायग्नोस्टिक सेंटर यूपी में पहला ऐसा सेंटर होगा जिसमे हाई रेसोल्यूशन वाली अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है.
  • साथ ही इस सेंटर में कई ऐसी सुविधाएं दी गई हैं जिससे मरीजों को कहीं दूसरी जगह भटकना नहीं पड़ेगा.
  • मरीजों के एक ही जगह पर सभी जांच हो सकेंगे.

डायग्नोस्कैन की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. तनवीर नेहा का कहना है कि इस सेंटर में पैथोलॉजी, 2D इको, एक्स-रे समेत कई सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा आने वाले महीनों में हाई रेसोलुशन के सिटी-स्कैन मशीन भी स्थापित की जाएगी.

डायग्नोस्कैन में मरीजों को काफी आराम मिलेगा. हर तरह की सुविधाएं यहां पर मरीजों को दी जाएंगी. इसके अलावा इस सेंटर में सैनिकों, छात्रों और गरीब मरीजों की कम दरों पर जांच की सुविधा मोहिया करवाई जाएगी.

-डॉ अंशुल राजा, रेडियोलॉजिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details