लखनऊ : शक, गंदगी जैसे लक्षण किसी में पनप आएं तो इसे गंभीरता से लें. यह गंभीर मानसिक रोग के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. मानसिक बीमारी सीजोफ्रीनिया का समय पर इलाज कराएं. मर्ज पूरी तरह से ठीक हो सकता है. मरीज सामान्य जीवन जी सकता है. मानसिक रोग विशेषज्ञ की सलाह पर इलाज शुरू कर देना चाहिए. यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के वरिष्ठ सदस्य व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रांजल अग्रवाल ने दी. वह मंगलवार को सीजोफ्रीनिया दिवस पर रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
डॉ. प्रांजल अग्रवाल ने कहा कि सीजोफ्रीनिया गंभीर मानसिक रोग है. राहत की बात यह है कि बीमारी की शुरुआत में इलाज कराने से मर्ज पूरी तरह से ठीक हो सकता है. यह इलाज छह माह चलता है. इलाज में देरी से मर्ज गंभीर हो जाता है. 50 से 60 प्रतिशत मरीजों को दो साल तक दवाएं खानी पड़ती हैं. यदि बीमारी बहुत पुरानी हो गई है तो मरीज को उम्र भर दवा खानी पड़ सकती है. दवाओं संग मरीज एकदम सामान्य जीवन जी सकता है. उन्होंने बताया कि सीजोफ्रीनिया में मरीज को भ्रम होता है. 70 से 80 फीसदी मरीजों को तरह-तरह की आवाजें सुनाईं देतीं हैं. पृथ्वी पर ऐलियन आ गए हैं जो मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे लक्षण नजर आने पर तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए.
प्रसूताओं को घेर लेता है मानसिक रोग : डॉ. शाश्वत सक्सेना ने कहा कि इलाज संग योग, ध्यान भी जरूरी है. इससे मरीज में दोबारा बीमारी के पनपने का खतरा कम हो जाता है. उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद महिलाओं में बीमारी पनप आती है. इसे पोस्टपार्टम सीजोफ्रीनिया कहते हैं. इससे प्रसूता को लगता है बच्चे की वजह से वह परेशानी में पड़ गई है. उसका पति अब उस पर ध्यान नहीं देगा. इन विचारों के बीच प्रसूता अपने शिशु की सेहत का ख्याल नहीं रखती है. दवाओं से इसका सटीक इलाज संभव है.
दीवार पर कान लगाकर सुनें तो संजीदा हो जाएं : डॉ. दीपतांसु ने कहा कि कुछ मरीज दीवार में कान लगाकर सुनते हैं. उन्हें लगता है कि दीवार के पीछे लोग उनकी बात कर रहे हैं. यह बीमारी की गंभीर अवस्था होती है. इलाज से काबू में आ सकती है. कार्यक्रम में आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. मनीष टंडन और सचिव डॉ. संजय सक्सेना मौजूद रहे.