उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

चेयरकार को नहीं मिल रहे पैसेंजर, जानिए कितनी सीटें हैं खाली - पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस

देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Corporate Train Tejas Express) यात्रियों के इंतजार में रहती है, लेकिन यात्री नहीं मिल रहे हैं. ट्रेन में 535 सीटें खाली हैं पर किराया 1969 रुपए पहुंच गया है, जबकि रेगुलर ट्रेनों में सीटों की वेटिंग चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 10:20 PM IST

लखनऊ. देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Corporate Train Tejas Express) यात्रियों के इंतजार में रहती है, लेकिन यात्री नहीं मिल रहे हैं. ट्रेन में 535 सीटें खाली हैं पर किराया 1969 रुपए पहुंच गया है, जबकि रेगुलर ट्रेनों में सीटों की वेटिंग चल रही है. यही स्थिति शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की भी है, जिसके डायनेमिक फेयर से किराए में इजाफा हो गया है. लीन सीजन होने के चलते बारिश में यात्रियों का टोटा था, लेकिन अब त्यौहार के चलते ट्रेनों में यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया है. हालांकि चेयरकार के लिए यात्री कम मिल रहे हैं, जो रेलवे के अधिकारियों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.


दरअसल, रेलवे बोर्ड के निर्देश पर विमानों की तर्ज पर तेजस एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में डायनेमिक चार्ज लगाया जाता है, जो बढ़ता ही रहता है. तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में सोमवार को 289, बुधवार को 524 व गुरुवार को 535 सीटें खाली हैं. इसका किराया 1969 रुपये पहुंच गया है. इसमें 1257 रुपये बेसफेयर है. 626 रुपये डायनेमिक फेयर और 94 रुपये जीएसटी शामिल है. ऐसे ही एग्जीक्यूटिव क्लास में 66, 89, 88 सीटें खाली हैं. इनका किराया 2457 रुपये है. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में सोमवार को 361, मंगलवार को 533 और बुधवार को 635 सीटें खाली हैं, जिसका किराया 1390 रुपये पहुंच गया है. इसमें डायनेमिक चार्ज 278 रुपये, जीएसटी 53, रिजर्वेशन चार्ज 40 और सुपरफास्ट चार्ज 45 रुपये शामिल है.

यह भी पढ़ें : तकनीक के मास्टर हैं रोडवेज के ड्राइवर, एक हाथ से थामते हैं स्टीयरिंग दूसरे से वाइपर, वीडियो वायरल


डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में मंगलवार को 1024, गुरुवार को 1075 और शुक्रवार को 1038 सीटें रिक्त हैं जिसका किराया सिर्फ 665 रुपये है. इसमें डायनेमिक फेयर लागू नहीं है. हालांकि, गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में वेटिंग हो गई है, पर यह मामूली है जब नियमित ट्रेनों में एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 30 वेटिंग तक चल रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ होकर गुजरेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली सहरसा के बढ़ाए गए फेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details