लखनऊःउत्तर प्रदेश में चल रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव की सरगर्मी अब यूपी से निकलकर दूसरे राज्यों तक पहुंच गई है. बिहार की जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन के दिन हुई हिंसा और झड़प को देखते हुए पप्पू यादव ने ट्वीट कर अखिलेश यादव से कहा है कि 'अखिलेश बाबू आपसे न हो पाएगा.'
बता दें कि गुरुवार को यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन था. इस चुनाव में कई सीटों पर बीजेपी और सपा समर्थित प्रत्याशियों की सीधी लड़ाई है. ऐसे में नामांकन के दिन कई जिलों में जमकर हिंसा देखने को मिली. कहीं बम चले तो कहीं फायरिंग की घटना सामने आई. यही नहीं कई जगहों पर विरोधी उम्मीदवार के पर्चे भी छीनकर फाड़ दिए गए. महिलाओं के साथ अभद्रता का वीडियो भी वायरल हुआ. प्रदेश में इस तरह से चुनाव लेकर हुई हिंसा का चारों तरफ आलोचना हो रही है.
पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, उन्होंने कहा कि मेरे पास इतनी बड़ी पार्टी और संसाधन होता तो सरकार का होश ठिकाने लगा देता. ट्वीट में पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री योगी को ढोंगी और शासन को दुःशासन कहकर भी संबोधित किया. आगे पप्पू यादव ने लिखा कि एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण हुआ और आप आराम से बैठे हो. जेल से निकलता हूं, जेल से छूटकर आऊंगा तो अपनी पार्टी आउटसोर्ट कर देना मैं मजा चखाऊंगा.'