उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में पल्लवी पटेल, पहले से हालत स्थिर - न्यूरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर

डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया है कि न्यूरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. अनूप ठक्कर, डॉ. ऋत्विज बिहारी एसोसिएट डायरेक्टर न्यूरोलॉजी, डॉ. सुधाकर पांडेय कंसलटेंट, डॉ. प्रदीप कुमार एसोसिएट कंसलटेंट एवं आईसीयू हेड डॉ. दिलीप दुबे की देख-रेख में पल्लवी पटेल का इलाज चल रहा है.

पल्लवी पटेल
पल्लवी पटेल

By

Published : Jul 8, 2022, 5:39 PM IST

लखनऊ : अपना दल (कृष्णा गुट) से विधायक पल्लवी पटेल बीते मंगलवार को अपने घर में सीढ़ियों से गिर गई थीं. जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर राकेश कपूर ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि फिलहाल इस समय उनकी हालत काफी बेहतर है. उन्हें आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.

डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया है कि उनकी प्रारंभिक जाचें हुई हैं, जो सामान्य हैं. एक्सपर्ट मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा गया है. न्यूरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. अनूप ठक्कर, डॉ. ऋत्विज बिहारी एसोसिएट डायरेक्टर न्यूरोलॉजी, डॉ. सुधाकर पांडेय कंसलटेंट, डॉ. प्रदीप कुमार एसोसिएट कंसलटेंट एवं आईसीयू हेड डॉ. दिलीप दुबे की देख-रेख में पल्लवी पटेल का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां, कहा- 2.6 करोड़ किसानों को दी सम्मान निधि

फिलहाल उनकी स्तिथि संतोषजनक एवं नियंत्रण में है. मेदांता लखनऊ के डॉक्टर्स की टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details