उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वित्तीय सलाहकार ने कहा, पेंशनरों की समस्या का समाधान है स्पर्श पोर्टल - समस्या का समाधान है स्पर्श पोर्टल

लखनऊ मध्य कमान मुख्यालय के सहयोग से रक्षा लेखा विभाग की तरफ से रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) का स्पर्श पेंशन पोर्टल (Sparsh Pension Portal) से संबंधित ‘पेंशनर आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन सूर्या ऑडिटोरियम में किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 2:01 PM IST

लखनऊ : लखनऊ मध्य कमान मुख्यालय के सहयोग से रक्षा लेखा विभाग की तरफ से रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) का स्पर्श पेंशन पोर्टल (Sparsh Pension Portal) से संबंधित पेंशनर आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन सूर्या ऑडिटोरियम में किया गया.

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) रसिका चौबे ने कहा कि स्पर्श कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है, जिसमें शुरुआत से अंत तक पेंशनरों को उनकी पेंशन प्रक्रिया में भागीदार बनाना और उन्हें सभी सूचनाएं प्रदान करना है. उन्होंने पेंशनरों के सहयोग के लिए स्पर्श सेवा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में उठाए गए बिन्दुओं का व्यक्तिगत स्तर पर मॉनिटरिंग का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि सभी बैंकों से पेंशनरों से संबंधित डाटा प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है. जिससे स्पर्श पोर्टल की अधिकांश समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि रक्षा लेखा विभाग पेंशनरों के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सतत प्रयत्नशील है. उप नियंत्रक हिमांशु त्रिपाठी ने ‘स्पर्श’ प्रणाली की बारीकियों और इसके असीमित लाभ के बारे में एक विस्तृत प्रजेंटेशन दिया, जिसमें उन्होंने यह बताया कि पेंशनर स्पर्श पोर्टल का लाभ किस तरह उठा सकते हैं. उन्होंने पोर्टल के प्रति बन रहीं भ्रांतियों का भी निवारण किया, साथ ही साथ उन्होंने स्पर्श पोर्टल को और व्यापक बनाने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी रक्षा पेंशनरों को प्रदान की.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले, प्राकृतिक खेती करने वालों को अलग बाजार दिया जाएगा

सेना की मध्य कमान लखनऊ का प्रतिनिधित्व चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल विवेक कश्यप, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल ने किया. समारोह में एएन दास, वरिष्ठ संयुक्त महानियंत्रक भी मौजूद रहे. समारोह में जेपी पांडेय, नियंत्रक रक्षा लेखा मध्य कमान, एसके चौधरी, नियंत्रक (आर.टी.सी.,लखनऊ), हरिहर मिश्रा, एकीकृत वित्तीय सलाहकार मध्य कमान भी उपस्थित रहे. सेना मुख्यालय का प्रतिनिधित्व कर्नल वाईके गौतम, एसएम ने किया.

यह भी पढ़ें : हजरतगंज ब्लैकबेरी शोरूम के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग, 2 महीने में आग लगने की छठी घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details