उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नए कॉलेज व छूटे अभ्यर्थी कर सकेंगे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन, जल्द जारी होगा शासनादेश - छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन

समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए छात्रों और नई मान्यता वाले कॉलेजों को आवेदन करने का एक और अवसर मिलेगा. ईटीवी से खास बातचीत में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Social Welfare Minister Aseem Arun) ने बताया कि छात्रवृत्ति आवेदन का एक और अवसर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 10, 2022, 9:34 PM IST

लखनऊ : समाज कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए छात्रों और नई मान्यता वाले कॉलेजों को आवेदन करने का एक और अवसर मिलेगा. गौरतलब है कि छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त थी. इसके बाद मान्यता पाने वाले कॉलेजों और छूटे अभ्यर्थियों में इस बात को लेकर चिंता थी कि वह छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे या नहीं. ईटीवी से खास बातचीत में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि छात्रवृत्ति आवेदन का एक और अवसर दिया जाएगा. इसका आदेश सोमवार को जारी कर दिया जाएगा.


गौरतलब है कि 22 अगस्त को छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों से जुड़े नए कॉलेजों और छात्रों में इस बात को लेकर चिंता थी कि उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जा रही छात्रवृत्ति की सुविधा का लाभ मिल सकेगा या नहीं. विश्वविद्यालयों से नए कॉलेजों का अनुमोदन तो पहले ही हो चुका था, किंतु कई कॉलेज विश्वविद्यालय की साइट और समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन नहीं हो सके थे. ऐसे में लोगों की चिंता थी इनके साथ क्या होगा? नए कॉलेजों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति बनेगी अथवा नहीं.

यह भी पढ़ें : विद्युत वितरण कंपनियों को अधिक राजस्व वसूली पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि

इस संबंध में ईटीवी भारत ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से बात की. उन्होंने बताया कि इसे लेकर मंत्री स्तर पर निर्णय हो चुका है और सोमवार को इसका शासनादेश जारी हो जाएगा. उन्होंने बताया कि नए कॉलेजों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर होगी. वहीं छूटे हुए छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर रहेगी. इसलिए इन्हें छात्रवृत्ति की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें : मंत्री अनिल राजभर बोले, ओम प्रकाश राजभर केवल मनोरंजन के साधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details