उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

एलयू में 3 दिन की ओरिएंटेशन के बाद सोमवार से शुरू होगीं ऑनलाइन क्लासेज - लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय में इस साल प्रवेश लेने वाले स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन ओरिएंटेशन शुरू होगा. रविवार तक चलने वाले इस ओरिएंटेशन के बाद सोमवार से छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी.

lucknow university
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 5, 2020, 2:37 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 3:17 AM IST

लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को यूजी की प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं को लेकर बैठक हुई. जिसमें तीन दिन स्टूडेंट्स का ओरिएंटेशन करने के बाद आगामी सोमवार से ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने पर सहमती बनी. इसके साथ ही प्रोफेसर पीयूष भार्गव को विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.


लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब कक्षाएं शुरू होनी है. इसे लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब लविवि में प्रथम वर्ष के छात्रों का शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा गया है. इस ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कुछ स्टूडेंट्स के साथ कुलपित प्रो. आलोक कुमार राय भी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रत्येक विभाग शेड्यूल बनाकर ओरिएंटेशन प्रोग्राम को ऑनलाइन आयोजित करेगा. जिसमें स्टूडेंट्स अपने टीचर्स से बातचीत कर सकेंगे. इस दौरान स्टूडेंट्स को उनके विषय के विभाग और लखनऊ विश्वविद्यालय के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी.

ऑनलाइन क्लास का शेड्यूल वेबसाइट पर होगा अपलोड


बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सोमवार से पहले पहले सभी विभागों के प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेस का शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दें.

पीएचडी में आरक्षण मुद्दे पर बैठक


इसके अलावा शुक्रवार को विवि में प्रवेश समिति की बैठक बुलाई गई है. जो लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में यूजी और पीजी क्लासेज में छात्रों के प्रवेश से संबंधित विषय पर चर्चा होंगी. साथ ही पीएचडी में आरक्षण देने या न देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी चर्चा होगी.

प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी


लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट बुधवार को विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है. अभ्यर्थी मेरिट में अपना स्थान देखने के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर एडमिशन पोर्टल में पीजी डिटेल्स फोल्डर में जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा विधि संकाय में एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम एवं एलएलएम के प्रवेश के लिए हुई प्रवेश परीक्षा की भी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 3:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details