लखनऊ : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में अपने स्तर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करेगा. यह पहली बार होगा कि भारत की सबसे बड़ी कच्ची तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी छात्रों को अपने यहां नौकरी देगी. इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय व ओएनजीसी के बीच में जल्द ही एक अनुबंध साइन होगा. इसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भूगर्भ विज्ञान विभाग को दिया है.
यूनिवर्सिटी के भूगर्भ विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय मिश्रा ने बताया कि ओएनजीसी की ओर से लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) में एक सेंटर स्थापित किया गया है. जिसमें पीजी लेवल पर अप्लाइड पैट्रोलियम की पढ़ाई होती है. इसके अलावा भूगर्भ विभाग में भी पीजी का कोर्स चलता है. ओएनजीसी की ओर से दोनों ही पीजी लेवल के कोर्स के छात्रों को नौकरी का मौका मिलेगा. प्रोफेसर मिश्रा ने बताया कि ओएनजीसी की ओर से लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट ड्राइव चलाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. इसके आगे की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यूनिवर्सिटी व ओएनजीसी के बीच में एक एमओयू किया जाएगा, जिसका प्रस्ताव विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है.