उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

चिड़ियाघर में इसराइल से आए तीन जेब्रा, एक की हुई मौत - etv bharat up news

लखनऊ में चिड़ियाघर के डायरेक्टर (zoo director) आर.के सिंह ने शनिवार शाम प्रेस नोट जारी कर बताया कि शनिवार सुबह अचानक तीनो जेब्रा भड़क गए. जेब्रा की मृत्यु का कारण ट्रामाटिक शॉक से कार्डियक रेस्पीरेटरी फेलियर (Cardio respiratory failure) बताया गया है.

चिड़ियाघर में जेब्रा
चिड़ियाघर में जेब्रा

By

Published : Nov 27, 2021, 10:22 PM IST

लखनऊ : इजराइल से चिड़ियाघर को प्राप्त तीन जेब्रा को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से लखनऊ प्राणि उद्यान (Lucknow Zoological Park) में बीते गुरूवार को लाया गया. तीनों जेब्रा को प्राणि उद्यान के जेब्रा बाड़े में क्वारंटाइन कर रखा गया था. तीनों सामान्य रूप से खाना-पानी खा रहे थे.

कुछ दिनों के लिए तीनों जेब्रा को क्वारंटाइन किया गया था. वन्य जीव चिकित्सक (wild life doctor) उत्कर्ष शुक्ल ने बताया कि 15 दिनों के लिए इन्हें आइसोलेट किया गया था ताकि 15 दिन तक इनकी देखभाल अच्छे से की जाए.

तीनों आपस में ही भड़क गए. अभी जब तक इनकी चिकित्सक प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, इन्हें खेमे में नहीं रखा गया है. तीनों जेब्रा को एक साथ आइसोलेशन में रखा गया था.

इसे भी पढ़ेःलखनऊ जू में मार्च से दिखेंगी रंग-बिरंगी तितलियां

चिड़ियाघर के डायरेक्टर (zoo director) आर.के सिंह ने शनिवार शाम प्रेस नोट जारी कर बताया कि शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे अचानक तीनों जेब्रा भड़क गए. इसमें से एक नर जेब्रा के सिर एवं गर्दन में गंभीर अंदरूनी चोट लगने के कारण वह गिर गया.

वन्य जीव चिकित्सकों द्वारा तत्काल उसकी चिकित्सा प्रारंभ की गयी. इजराइल के जेब्रा विशेषज्ञ से भी दूरभाष पर परामर्श लिया जा रहा था लेकिन उस नर जेब्रा की लगभग 11.30 बजे मृत्यु हो गयी.

पोस्टमार्टम के बाद जेब्रा की मृत्यु का कारण ट्रॉमाटिक शॉक से कार्डियक रेस्पीरेटरी फेलियर (Cardio respiratory failure due to Traumatic shock) पाया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details