लखनऊ: झूलेलाल वाटिका के आसपास बुधवार को गोमती का नजारा देखने लायक था. तट पर करीब एक लाख दीये जलाए गए. गोमती जगमगा उठी. एक ओर स्क्रीन पर अयोध्या के दीपोत्सव का लाइव प्रसारण हो रहा था, तो दूसरी ओर हर दीपक के जलने के साथ गोमती के तट पर जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे. इन ऐतिहासिक लम्हों को अपनी आंखों में कैद करने के लिए हजारों की संख्या में लखनऊ वासी झूलेलाल वाटिका पहुंचे.
1 लाख दीपों से जगमगाया गोमती का तट, जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा समां - lucknow deepotsav
लखनऊ नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर गोमती तट पर दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ. इसमें एक लाख दीप जलाए गए और दीपावली की पूर्व संध्या को यादगार बना दिया गया.
ये भी पढ़ें- आगरा में बिक रही है 30 हजार रुपये प्रति किलो मिठाई, एक पीस का दाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
इस मौके पर मेयर संयुक्ता भाटिया और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के माध्यम से जहां हजारों रेहड़ी पटरी दुकानदारों के जीवन में रोशनी और उजियारा लाया गया है. उसी तरह समाज और देश को एक संदेश देने की कोशिश की गई. मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया. इसके काफी अच्छे नतीजे मिले.