उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

1 लाख दीपों से जगमगाया गोमती का तट, जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा समां - lucknow deepotsav

लखनऊ नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर गोमती तट पर दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ. इसमें एक लाख दीप जलाए गए और दीपावली की पूर्व संध्या को यादगार बना दिया गया.

one lakh lamps enlightened at gomti river bank during lucknow deepotsav
one lakh lamps enlightened at gomti river bank during lucknow deepotsav

By

Published : Nov 3, 2021, 9:02 PM IST

लखनऊ: झूलेलाल वाटिका के आसपास बुधवार को गोमती का नजारा देखने लायक था. तट पर करीब एक लाख दीये जलाए गए. गोमती जगमगा उठी. एक ओर स्क्रीन पर अयोध्या के दीपोत्सव का लाइव प्रसारण हो रहा था, तो दूसरी ओर हर दीपक के जलने के साथ गोमती के तट पर जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे. इन ऐतिहासिक लम्हों को अपनी आंखों में कैद करने के लिए हजारों की संख्या में लखनऊ वासी झूलेलाल वाटिका पहुंचे.

दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंची ईटीवी भारत की टीम
दीपोत्सव के समापन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन इसके मुख्य अतिथि बने. लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के साथ बड़ी संख्या में जानी-मानी हस्तियां और अधिकारी इस कार्यक्रम के गवाह बने. मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के साथ महापौर सरिता भाटिया ने गोमती नदी का पूजन एवं आरती की. लखनऊ नगर निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से गोमती के तट पर झूलेलाल वाटिका में दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत 28 अक्टूबर को हुई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर के पटरी दुकानदारों को त्यौहार के इस मौके पर कारोबार का एक अवसर दिया गया. बुधवार को दीपोत्सव के साथ इसका समापन हुआ.

ये भी पढ़ें- आगरा में बिक रही है 30 हजार रुपये प्रति किलो मिठाई, एक पीस का दाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

इस मौके पर मेयर संयुक्ता भाटिया और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के माध्यम से जहां हजारों रेहड़ी पटरी दुकानदारों के जीवन में रोशनी और उजियारा लाया गया है. उसी तरह समाज और देश को एक संदेश देने की कोशिश की गई. मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया. इसके काफी अच्छे नतीजे मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details