लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को केजीएमयू की तरफ से आई कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट में 66 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26,610 पहुंच गई है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लगातार कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है. केजीएमयू ने रविवार को 3,579 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रशासन को भेजी थी, जिसमें कोरोना के 66 मरीज सामने आये हैं. यह सभी मरीज प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
सभी कोरोना मरीजों को वहीं के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर कोरोना वायरस का इलाज दिया जा रहा है. इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 26,610 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 773 लोगों की मौत हो चुकी है.