उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

COVID-19: उत्तर प्रदेश में मिले कोरोना के 106 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 13,731 - Total number of covid 19 patients in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. केजीएमयू से 2,372 सैंपल की जांच रिपोर्ट आयी है. जिसमें 106 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,731 हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में 7,436 लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. फिलहाल प्रदेशभर में 5,056 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

कोरोना वायरस.
कोरोना वायरस.

By

Published : Jun 15, 2020, 12:42 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रही हैं. आज केजीएमयू की तरफ से जारी की गई जांच रिपोर्ट में 106 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. केजीएमयू ने 2,372 कोरोना सैंपल की जांच की गई थी. इनमें 106 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.

106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज में लखनऊ के 36 मरीज, मुरादाबाद के 12, संभल के 31, अयोध्या के 10, हरदोई के 10, बाराबंकी के 04, कन्नौज के 2 और शाहजहांपुर के 1 मरीज है. इसके बाद लखनऊ, कन्नौज, मुरादाबाद, संभल, अयोध्या, शाहजहांपुर, हरदोई और बाराबंकी मे कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को कोविड-19 के लेवल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में 106 कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने से प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13,731 हो गया है. इसके अलावा प्रदेशभर में 7,436 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है. साथ ही प्रदेशभर में 5,056 मरीजों को आइसोलेशन पर भर्ती है. अब तक 8,268 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं 399 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लाखों की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details