उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

केजीएमयू की जांच में कोरोना के 239 नए मामले आए सामने, यूपी में आकंड़ा पहुंचा 28875

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. लखनऊ केजीएमयू से मंगलवार को आई रिपोर्ट में 239 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टी हुई है. केजीएमयू की ओर से 3520 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिनमें 239 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

lucknow news
यूपी में 239 नए कोरोना के मामले

By

Published : Jul 7, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 5:15 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से की जा रही हैं, लेकिन इन सबके बावजूूद मंगलवार को केजीएमयू से आई रिपोर्ट में 239 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस नए आंकड़ों के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28875 हो गई है. जबकि उत्तर प्रदेश में कोरोना से 809 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. केजीएमयू की ओर से 3520 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिनमें 239 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिलों की ओर से भेजे गए थे. इसके बाद इनमें से 239 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. यह संख्या इस प्रकार है

जिला कोरोना मरीज संख्या
लखनऊ 123
संभल 12
बहराइच 01
लखीमपुर खीरी 01
हरदोई 02
सुलतानपुर 01
बलिया 01
बाराबंकी 23
मुरादाबाद 36
कन्नौज 20
अयोध्या 13
शाहजहांपुर 07
कुल 239

इसके बाद लखनऊ, संभल, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, सुल्तानपुर, बलिया, बाराबंकी, मुरादाबाद, कन्नौज, अयोध्या, शाहजहांपुर, कंटेन्मेंट, जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को भी वहीं के level-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर कोरोना वायरस का इलाज दिया जा रहा है. प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 8957 है. तो वहीं 19109 मरीज अब तक कोरोनावायरस के सही भी किए जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 809 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 28875 तक पहुंच गई है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details