लखनऊ: कभी पूरे दक्षिण भारत की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले एनटी रामा राव की 4 बेटियों में से एक डी पुरंदेश्वरी निकाय चुनाव से पहले बीजेपी में जोश भरने के लिए सोमवार को लखनऊ पहुंची. बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी उत्तर प्रदेश में 3 दिवसीय प्रवास पर हैं.
बता दें कि डी. पुरंदेश्वरी आन्ध्र प्रदेश की लोकप्रिय नेता हैं. वह 2009 में हुए आमचुनाव में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम चुनाव क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुईं थीं. इससे पहले वो बापतला लोक सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं. पुरंदेश्वरी 7 मार्च 2014 को कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई. सोमवार को पुरंदेश्वरी ने राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
एनटी रामा राव की बेटी डी पुरंदेश्वरी केंन्द्रीय नेतृत्व ने मांगा यूपी बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. डी पुरंदेश्वरी ने बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी के बताए रास्ते पर चलें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों की रिपोर्ट केंद्रीय संगठन को भेजी जाएगी. प्रत्येक 3 माह में इस तरह की समीक्षा राष्ट्रीय महामंत्री स्तर के नेता करते हैं, जो कि उत्तर प्रदेश में हो रही है. बता दें कि लखनऊ पहुंचने के बाद राष्ट्रीय महामंत्री ने सबसे पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया.
बैठक में महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने उनका परिचय प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से करवाया. राष्ट्रीय महामंत्री ने पदाधिकारियों से उनके कामों के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दी गई रूपरेखा के बारे में बताया. इसके बाद डॉ. डी पुरंदेश्वरी ने बीजेपी के प्रदेश मीडिया विभाग की भी महत्वपूर्ण बैठक ली. जिसमें पार्टी के मीडिया विभाग के समस्त पदाधिकारी और सभी प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट शामिल हुए. मीडिया के साथ समय-समय पर किस तरह से संयोजन बनाना है. पार्टी की योजनाओं और सरकार की नीतियों को आम जनों तक कैसे पहुंचाया जाए. इन सब बिन्दुओं पर चर्चा हुई.
बजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी 18 अक्टूबर को पंचायत भवन लखनऊ में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष/विधायक/जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी. साथ ही अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगी. जबकि 19 अक्टूबर को डी पुरंदेश्वरी (nt rama rao daughter d purandeshwari) अयोध्या जाएंगी. अयोध्या में दर्शन पूजन करने के बाद पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी करेंगी. राष्ट्रीय महामंत्री 19 अक्टूबर को ही बाराबंकी में पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक (d purandeshwari up visit) को भी सम्बोधित करेंगी (up news).
इसे पढ़ें- गंगा में विसर्जित की गई मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, अखिलेश यादव ने पूरा किया कर्मकांड