लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में अग्निपथ का विरोध करने पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय छात्र-संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं को मंगलवार को बैरंग लौटना पड़ा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह सांकेतिक धरना करने पहुंचे थे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाया. विरोध करने से भी रोक दिया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हुई. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा, आशीष चौबे, शेख मजीद, लालू कनौजिया, अंशुल, आशुतोष मिश्रा, उत्कर्ष एवं अन्य उपस्थित रहे.
यह है आपत्ति :प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा ने कहा कि इस योजना को लाकर सरकार ने सेना में भर्ती के लिए वर्षों से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया है. सेना में भर्ती सिर्फ एक नौकरी नहीं एक भावना होती है, जो नौजवानों को अपनी ज़िंदगी तक दांव पर लगाने के लिए प्रेरित करती है. सरकार इस योजना को जल्द से जल्द वापस ले. सेना में निजीकरण भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ है.
BBAU में हस्ताक्षर अभियान :बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एनएसयूआई की तरफ से अग्निपथ के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. सिर्फ बीबीएयू ही नहीं बल्कि लखनऊ के दूसरे संस्थानों में भी एनएसयूआई की तरफ से इसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है. कांग्रेस की तरफ से भी प्रदेशभर में इसको लेकर अभियान संचालित किया जा रहा है. सोमवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हुआ था. आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इसको लेकर विरोध हो रहा है.