लखनऊ: एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ईटीवी भारत से बातचीत में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की सराहना की. उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे पहले हम अपने जवानों को सैल्यूट करते हैं कि उन्होंने यह एयर स्ट्राइक की.
नीरज कुंदन ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी जिस तरह एयर स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ ले रहे हैं यह तो उनकी आदत है. हमारे टाइम में मुझे लगता है कि कांग्रेस के 60 साल के इतिहास को उठाकर देखें तो अगर पाकिस्तान का किसी ने नक्शा सही में बदला है तो वह इंदिरा गांधी ने बदला है.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन. उन्होंने कहा कि इंदिरा ने उस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के टुकड़े किए थे. आज मैं पूछना चाहता हूं वर्तमान के उन भाजपा नेताओं से कि क्या कांग्रेस पार्टी ने या इंदिरा जी ने एक भी कोई हार्डिंग या फ्लेक्स लगाई थी. क्या कहीं पर बेचा था जाकर कि हमने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए. हम नहीं कहते कि वह कांग्रेस पार्टी ने किया था, वह बॉर्डर पर मौजूद सिपाहियों की देन थी. आर्मी को राजनीति से बिल्कुल दूर रखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जब पुलवामा में अटैक हुआ तो हमने पहले दिन से ही स्टैंड लिया था कि हम सरकार के साथ हैं. सरकार कुछ भी करे पाकिस्तान के खिलाफ हम उसके साथ खड़े हैं और आज भी हम उनके साथ खड़े हैं , लेकिन इसको पॉलिटिकली चुनाव के लिए यूज करना ठीक नहीं है यह तुच्छ राजनीति है और आज का युवा और जनता भली-भांति सब कुछ जानते हैं.