लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को योजना भवन में कृषि विकास कार्यशाला का समापन किया. सीएम के सामने कई कृषि से जुड़े कार्यक्रमों का प्रजेंटेशन भी किया गया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि पिछले 2 से 3 वर्ष से हम कोरोना महामारी से जूझ रहे थे. इससे काफी सेक्टर्स को नुकसान हुआ, लेकिन कृषि क्षेत्र में 3.5 फीसदी की ग्रोथ हुई थी. उन्होंने कहा कि हम एक उर्वरक प्रदेश में हैं. पूरे देश की तुलना में हमारे पास 11 से 12 फीसदी कृषि भूमि है. उत्तर प्रदेश पूरे देश का लगभग 20 फीसदी खाद्यान्न उत्पादन करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश तब उन्नति करेगा, जब उत्तर प्रदेश उन्नति करेगा.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब एक्सपोर्ट हब व जोन बन गया है. उन्होंने कहा कि इस समय हम एक लाख 56 हजार करोड़ के प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट कर रहे हैं. अकेले मुरादाबाद के पीतल उद्योग से साढ़े 9 हजार करोड़ के प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट कर रहे हैं. 2017 के पहले अब कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थितियों में बहुत सुधार लाया गया है. सीएम ने कहा कि 2014 मे देश के अंदर स्वाइल हेल्थ कार्ड की शुरुआत हुई और उत्तर प्रदेश इसमें अग्रणी है.