उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अब महानगर में पिन्नी खाने से 20 बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बांटी दवाएं

खदरा के बाद अब महानगर इलाके में पिन्नी खाकर 20 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं. इनको सोमवार को महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद शाम तक सभी को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jun 20, 2022, 3:44 PM IST

लखनऊ: खदरा के बाद अब महानगर इलाके में पिन्नी खाकर महिलाएं और बच्चे बीमार पड़ गए हैं. 20 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं. इन मरीजों को सोमवार को महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों ने मरीजों को तुरंत इलाज मुहैया कराया. डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों की हालत सामान्य है. शाम तक सभी को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

महानगर में फातिमा अस्पताल के निकट रहने वाली लक्ष्मी के घर में रविवार को पूजा थी. इसमें महिलाओं को चावल और खोवा की पिन्नी खिलाई गई थी. इसमें करीब 16 से अधिक महिलाएं शामिल हुई थीं. पिन्नी खाकर महिलाएं व उनके रिश्तेदार अपने घर चले गये. शाम होते ही महिलाओं व उनके बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. उल्टी-दस्त और पेट में तेज दर्द होने लगा. आनन-फानन में परिजन मरीजों को लेकर निजी अस्पताल भागे. यहां डॉक्टरों ने मरीजों को महानगर भाऊराव देवरस अस्पताल ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद वे मरीजों को लेकर भाऊराव देवरस अस्पताल पहुंचे.

ड्यूटी खत्म होने के बाद भी जुटे रहे: डॉक्टरों ने सोमवार को लक्ष्मी, पति मनोज, बेटी सविता, किराएदार की बेटी आरती, निशा निषाद, ममता, रामप्रकाश, खुशबू, काजल को भर्ती किया. मरीजों के आने का सिलसिला करीब दो घंटे तक चला. दो बजने के बाद भी डॉक्टर और कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष ने बताया कि सभी मरीजों की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है. वहीं लक्ष्मी ने बताया कि उनके पति बाराबंकी से खोवा लाए थे. परिजनों ने खोवा में मिलावट की आशंका जाहिर की है.

ये भी पढ़ें : लखनऊ: सवारी वाहन-टैंकर की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

स्वास्थ्य विभाग ने बांटी दवाएं:स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को खदरा में फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़े लोगों का हाल लिया. खदरा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने इलाके का सर्वे किया. जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश चन्द्र रघुवंशी व डॉ. शशि यादव ने मरीजों की सेहत का हाल लिया. वहीं रामलीला मैदान के आस-पास बीमार पड़े लोगों को दवाएं भी बांटी गईं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details